भोपाल: वन विहार की आखरी सफेद बाघिन की हुई मौत, दो दिनों से नहीं खा रही थी खाना

राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में एक आखरी बची सफेद बाघिन की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई है।

Updated: Sep 20, 2024, 12:14 PM IST

भोपाल| वन विहार नेशनल पार्क में तबियत खराब होने से पार्क में बची एक आखरी सफेद बाघिन रिद्धि की मौत हो गई है। बीते दो दिनों से रिद्धि ने खाना नहीं खाया जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई। 

28 सितंबर 2013 को चार वर्ष की उम्र में रिद्धि को इंदौर जू से भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में लाया गया था। रिद्धि पार्क में लोगों के आकर्षण का केंद्र थी, और टूरिस्ट भी सफेद बाघिन रिद्धि को देखने वन विहार आते थे। इस सफेद बाघिन को डिस्प्ले वार्ड में रखा गया था जिससे लोग आसानी से उसे देख सके। 

बताया जा रहा है कि 18 से 19 सितंबर की रात में सफेद बाघिन रिद्धि की मौत हुई है जिसे आज सुबह वार्ड में पड़े हुए देखा। रिद्धि को वार्ड में पड़े देख तुरंत वन्यप्राणी चिकित्सक को बुलाया, और जांच कराई। जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सफेद बाघिन रिद्धि की मौत के बाद वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. हमजा नदीम फारूखी, और व्हाइट लाइफ एसओएस डॉ. रजत कुलकर्णी ने बाघिन का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों ने बताया कि उम्र ज्यादा होने पर शरीर के कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते मौत हुई है।

बाघिन रिद्धि के पोस्टमार्टम के बाद वन विहार के अधिकारियों की मौजूदगी में उसका दाह संस्कार किया।