मंत्री नहीं बनाए गए भार्गव बोले - पार्टी नेतृत्व का आभार

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता गोपाल भार्गव ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवगठित मंत्रिमंडल अपने विजनरी सोच और व्यापक अनुभव से प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Publish: Apr 22, 2020, 02:12 AM IST

शपथ के 29 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट में 5 मंत्री शामिल किए हैं। भाजपा से तीन नेताओं डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह और कमल पटेल मंत्री बनाए गए है, जबकि वरिष्ठ विधायकों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला जैसे नेताओं को शामिल नहीं किया गया है। गोपाल भार्गव तो नाराज हो कर सागर लौट गए जबकि पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह नाम शामिल न होने पर मंगलवार को गृहनगर रवाना हुए।

सूत्रों के अनुसार मंत्री न बनाए जाने से भाजपा नेताओं में खासी नाराजी है। मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद गोपाल भार्गव के ट्वीट से इस नाराजी को समझा जा सकता है। भार्गव ने ट्वीट कर कहा है कि आज शिवराज मंत्रिमंडल का गठन हुआ मंत्रिपरिषद में मेरे अति प्रिय 5 भाई बहनों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवगठित मंत्रिमंडल अपने विजनरी सोच और व्यापक अनुभव से प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। तथा कोरोना से उत्पन्न हुए जख्मों को शीघ्र भर देगा। मैं इस मंत्रिमंडल ओर सरकार के उज्ज्वल ओर मंगलमय भविष्य की कामना ओर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ।