BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी को दी जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

पत्र में कहा गया है कि BJP प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा।

Updated: Sep 29, 2025, 01:48 PM IST

नई दिल्ली। केरल में एक टीवी चैनल पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने धमकी दी गई। भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने टीवी डिबेट में कहा कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। भाजपा नेता के इस खुलेआम और कायराना धमकी ने सियासत को गर्मा दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 28 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह को इस संबंध में चिट्‌ठी लिखी, जिसमें भाजपा नेता की TV पर बहस के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का जिक्र है। पत्र में कहा गया कि BJP प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा।

वेणुगोपाल ने अमित शाह को संबोधित पत्र में लिखा कि यह धमकी किसी छोटे पदाधिकारी की लापरवाही भरा रिएक्शन नहीं है। यह जानबूझकर फैलाए गए नफरत के जहरीले वातावरण का असर है। जो विपक्ष के नेता को असुरक्षित बनाता है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बताएं आपकी पार्टी और सरकार किस विचारधारा के पक्ष में हैं।

वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा कि क्या आप खुलेआम आपराधिक धमकी, जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं जो भारत के सार्वजनिक जीवन में जहर घोल रही है? एक नेता, जिसने अपने परिवार के दो सदस्यों को हत्याओं में खो दिया, उसकी सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करके यह सरकार आग से खेल रही है। अगर कोई एक्शन नहीं हुआ, तो विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा को वैध और सामान्य बनाने का लाइसेंस देना, केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में आपकी शपथ का गंभीर उल्लंघन होगा।

दरअसल, केरल में एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा पर लाइव बहस चल रही थी। इस दौरान भाजपा की तरफ से बोलने आए पूर्व ABVP नेता प्रिंटू महादेव ने कहा था कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। इस बयान पर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि वे राहुल गांधी को खत्म करना चाहते हैं। भारत की लोकतांत्रिक जनता ऐसा नहीं होने देगी। वे किसी के सामने झुकते नहीं, क्योंकि वह सांप्रदायिकता और फासीवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।