Tulsi Silawat: मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे भूमि पूजन

BJP Politics: मंत्री सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री सम्बोधित किया तो कांग्रेस ने पूछा क्या BJP ने सीएम बदल दिया

Updated: Jul 29, 2020, 06:30 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा है कि पंद्रह दिनों के अंदर आपका बेटा मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नर्मदा पाइप लाइन का भूमि पूजन करने आएंगे। तुलसी सिलावट के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा चल पड़ी है कि क्या एमपी में सीएम बदलने जा रहा है?   
उप चुनाव क्षेत्र सांवेर में सिलावट प्रतिदिन चौपाल चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान नर्मदा वॉटर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के बारे में बोलते हुए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया। उन्होंने कहा, 'पंद्रह दिनों के अंदर आपका बेटा मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका भूमि पूजन करने आएंगे। हालांकि सिलावट ने बाद में कहा है कि उन्होंने गलती से यह बात बोल दी। अंग्रेजी अखबार फ्री प्रेस जर्नल ने अपने एक रिपोर्ट में बीजेपी नेता के हवाले से बताया है कि उनकी जुबान फिसल गई थी।

मामले पर कांग्रेस ने सिलावट को निशाने पर लिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि शिवराज ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है जिसकी घोषणा खुद तुलसी सिलावट ने की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा, 'किसी भाजपाई नेता की हिम्मत नहीं हुई कि अपने कमजोर मुख्यमंत्री शिवराज के समर्थन में आवाज उठाए। बीजेपी के सारे पुराने नेता अब सिर्फ दर्री उठाने का काम कर रहे हैं।'

पीएम मोदी, सीएम शिवराज और योगी को बता चुके हैं कलंक

तुलसी सिलावट अक्सर अपने उटपटांग बयानों के चलते विवादों में रहते हैं। बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे एनकाउंटर मामले पर भी उनकी जुबान फिसल गई थी जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कलंक बताया था। इसके बाद उनकी काफी फजीहत हुई थी बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।