चित्रकूट से शुरू हुई BJP की जन आशीर्वाद यात्रा, जेपी नड्डा ने दिखाई हरि झंडी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है।

Updated: Sep 03, 2023, 04:06 PM IST

चित्रकूट। मध्य प्रदेश के चित्रकूट से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहली जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी की राज्य इकाई के आला नेता मौजूद रहें। इससे पहले नड्डा ने सीएम शिवराज के साथ चित्रकूट धाम स्थित भगवान कामतानाथ के दर्शन किए।

बीजेपी पहली बार मध्य प्रदेश में एक साथ पांच यात्राएं निकालने जा रही है। पहले चरण की यात्रा सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से शुरू हुई। 17-18 दिन में ये यात्राएं 10 हजार 543 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ इन यात्राओं का समापन होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल आ सकते हैं।

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया। उन्होंने कहा, 'दुखी और आक्रोशित होकर यह बात कह रहा हूं कि यह घमंडिया और परिवारवादी गठबंधन हमारी संस्कृति, धर्म और संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण, बच्चों के विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यप्रदेश नंबर 1 है। कमलनाथ ने PM आवास योजना को डिरेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। योजना की लिस्ट दिल्ली पहुंचने नहीं दी। इसके बाद भी तीन साल में शिवराज सिंह ने मेहनत कर PM आवास योजना को नंबर 1 पर पहुंचाया।'

नड्डा ने कहा, 'अर्थव्यवस्था में आज भारत 11वें नंबर से 5वें नंबर पर खड़ा हो गया है। 2023 में शिवराज, 2024 में पीएम मोदी को आशीर्वाद देना, भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनकर आएगा। यह हमारी गारंटी है। 9 साल पहले मोबाइल पर लिखा होता था- मेड इन चाइना। अब एपल भी इंडिया में बनता है। 97% मोबाइल भारत में बन रहा है। ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत तीसरे, स्टील में दूसरे पर है। 13.5 करोड़ लोग आज गरीबी रेखा से बाहर आकर मध्य वर्ग में पहुंच गए हैं। ये बदलते भारत की तस्वीर है। अति गरीबी 0.1% से कम हुई है।'