AAP से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक BJP में शामिल, टिकट कटने से नाराज होकर छोड़ी थी पार्टी
दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा ने खेला बड़ा दांव, AAP से इस्तीफा देने वाले सभी विधायकों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच दिल्ली के आठ विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को ही सभी ने एकसाथ आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। शनिवार को सभी ने बीजेपी की सदस्यता ली।
BJP में शामिल होने वाले विधायकों में जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, पालम विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक बीएस जून, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, महरौली विधायक नरेश यादव, मादीपुर विधायक गिरीश सोनी और आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा हैं। BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी को ज्वाइन किया।
AAP विधायक ऋतुराज झा ने भाजपा पर इन विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे भी आम आदमी पार्टी छोड़ने का लालच दिया गया था, लेकिन मैं आखिरी दम तक AAP में ही रहूंगा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है। इसके 4 दिन पहले इन नेताओं का भाजपा में शामिल होना AAP के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। पार्टी को मिलने वाले वोट पर असर पड़ सकता है।
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने बागी विधायकों की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी ने एक सर्वे किया था। इसमें पता लगा कि ये सभी विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए मौजूद नहीं थे। और इसलिए उन्हें चुनाव टिकट नहीं दिया गया। टिकट नहीं दिए जाने के बाद अब वे दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है।