अनूपपुर में धंसी कोयला खदान, बंद खदान में उत्खनन करने गई 2 महिलाओं की मौत

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत बनगवां क्षेत्र में बंद कोयला खदान में खनन कर रही महिलाओँ की चट्टान धंसने से मौत हो गई है।

Updated: May 28, 2023, 09:38 AM IST

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बंद कोयला खदान में कोयला खनन करने गई दो महिलाओं की खदान धंसने से मौत हो गई है। यह हादसा रामनगर थाना के बनगवां नगर परिषद क्षेत्र में हुआ है। जहां कालरी की बंद खदान है। यहां कोयला खनन करने गई दो महिलाओं के ऊपर चट्टान धंसक गई और दोनों दब गईं।

जानकारी के मुताबिक हादसा रामनगर खदान क्षेत्र के प्रेमनगर साइडिंग के बंद खदान में हुई है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय कौशल्या और 48 वर्षीय इंद्र कली के रूप में हुई है। खदान धंसने के बाद मौके पर जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची है। 

हादसे के बाद दोनों महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल राजनगर पुलिस द्वारा अन्य किसी के फंसे होने की आशंका पर जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है।