कांग्रेस की सरकार बनते ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए लाएंगे कानून, पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा ऐलान

नर्मदापुरम के पिपरिया में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कमलनाथ ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकार सच की आवाज उठाना चाहते हैं। निष्पक्ष पत्रकारों पर आज बहुत बड़ी जवाबदारी है।

Updated: Apr 05, 2023, 03:37 PM IST

नर्मदापुरम। चुनावी साल में कांग्रेस एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रही है। महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, किसान कर्जमाफी के बाद अब कांग्रेस ने पत्रकारों के हित में बड़ा ऐलान किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम पत्रकार सुरक्षा कानून लाएंगे।

बुधवार को नर्मदापुरम के पिपरिया दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'पत्रकारों के संरक्षण के लिए हम अपने वचन पत्र में विशेष रुप से प्रावधान लेकर आ रहे हैं। निष्पक्ष पत्रकार सच की आवाज उठाना चाहते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने कर्मों को छुपाना चाहती है। निष्पक्ष पत्रकारों पर आज बहुत बड़ी जवाबदारी है। वे सच्चाई को जनता के सामने लेकर आएं।' बता दें कि हाल ही में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया है। 

कमलनाथ ने इस दौरान कहा, 'भाजपा सरकार की तस्वीर सबके सामने है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य, निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था से लेकर गोवंश तक हर क्षेत्र में सत्यानाश किया है। किसान खाद बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है, हमारा नौजवान आज बेरोजगार है, हमारा छोटा व्यापारी आज परेशान है, प्रदेश की आर्थिक गतिविधि आज चौपट हो चुकी है। ताज्जुब की बात है ऐसे समय में भी शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा निकाल रहे हैं। शासकीय तंत्र का दुरुपयोग और पुलिस पैसे और प्रशासन का उपयोग करके विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसीलिए प्रदेश के 160 से ज्यादा जगहों पर विकास यात्रा का विरोध हुआ है।'

पीसीसी चीफ ने आगे कहा, 'नगरीय निकाय और पंचायत के चुनावों में जिस प्रकार से धनबल और प्रशासन का उपयोग किया गया यदि जनमत भाजपा के साथ होता तो इसकी आवश्यकता ना पड़ती।सीएम शिवराज की कलाकारी को आज मतदाता भलीभांति पहचान रहा है। नर्मदापुरम ऐसा जिला है जहां हमने 53000 किसानों का कर्जा माफ किया, मेरे 15 महीने के कार्यकाल की जनता साक्षी है।'

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 4435 नए मामले दर्ज, एक्टिव मामले 23 हजार के पार

कांग्रेस की रणनीति को लेकर कमलनाथ ने कहा, 'आज राजनीति में बहुत परिवर्तन आ गए हैं। राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है। हम पिछले चुनावों की गलतियों से सबक लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे।' उन्होंने कहा, 'अतिथि विद्वान, संविदा कर्मी हो या ठेका श्रमिक हों हमने सभी की मांगों को लेकर घोषणा की है। पिछली सरकार में जो वादे अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा करना प्राथमिकता होगी। भाजपा सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए कर्जा लिया है। क्या इस कर्ज का उपयोग हमारे संविदा कर्मियों को अतिथि शिक्षकों को ठेका श्रमिकों को नियमित करने में किया गया? कर्जा लेकर बड़े बड़े ठेके दिए गए और बड़े स्तर पर कमीशन खोरी की गई, योजना बाद में चौपट हो जाती है।'