कांग्रेस ने किया जन अभियान परिषद के नए ED का विरोध

Ajay Singh : चुनाव आयोग जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को परिषद की गतिविधियों पर निगरानी के निर्देश दे

Publish: Jun 25, 2020, 08:08 AM IST

मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सीनियर मुख्य वैज्ञानिक धीरेन्द्र पांडेय को एक बार फिर जन अभियान परिषद का निदेशक बनाया गया है। भाजपा सरकार में जन अभियान परिषद के निदेशक रहे धीरेन्द्र पांडेय को कांग्रेस सरकार ने हटाया था। विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने धीरेन्द्र पांडेय की नियुक्ति को असंवैधानिक करार देते हुए कहा है कि इस पद पर केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की ही नियुक्ति हो सकती है। धीरेन्द्र पांडेय की नियुक्ति केवल और उपचुनाव में गड़बड़ी के लिए हुई है। 

जन अभियान परिषद के निदेशक पद पर दोबारा नियुक्त किए गए धीरेन्द्र पांडेय का अतीत काफी विवादों और आरोपों से भरा हुआ रहा है। कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भी धीरेन्द्र पांडेय की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था। कांग्रेस ने धीरेन्द्र पांडेय पर पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जन अभियान परिषद के अमले का दुरुपयोग कर बीजेपी के पक्ष में काम करवाने आरोप लगाए गए थे। कांग्रेस ने धीरेन्द्र पांडेय के विरूद्ध चुनाव आयोग से शिकायतें की थी। इसके बाद आयोग ने जन अभियान परिषद के पदाधिकारियों को चुनावी ड्यूटी से दूर रखने का आदेश दिया था।

अजय सिंह ने कहा है कि ग्वालियर संभाग में पदस्थ जन अभियान परिषद के पदाधिकारियों ने बूथ लेवल पर गुपचुप तरीके से मतदाता सूची के पन्ना प्रभारियों को पुनः सक्रिय करना शुरू कर दिया है। निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है कि चुनाव आयोग जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अभी से उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दें।