नर्सिंग घोटाले को लेकर भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, पुलिस ने की चलाया वाटर कैनन

मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का बलप्रयोग, प्रदर्शनकारियों पर चलाया वाटर कैनन

Updated: Jul 01, 2024, 05:12 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाले को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की। इधर राजधानी भोपाल की सड़कों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए उतरे। इस दौरान पुलिस की ओर से बलप्रयोग भी किया गया।

भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पीसीसी मुख्यालय के पास दोपहर साढ़े बारह बजे प्रदर्शन शुरू किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता सहकारिता, खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे क मांग कर रहे हैं। वे सारंग के बंगले की ओर बढ़ रहे थे। हालांकि, पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से थोड़ी दूर बैरिगेडिंग कर दी।

भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने बताया कि तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव कर इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद कलेक्टर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंत्री का नाम घोटाले में आने पर भी उनका इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है। कांग्रेस नर्सिंग घोटाले व नीट पेपर लीक मामले में लिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई चाहती है।

इससे पर बीते दिनों रोशपुरा चौराहे पर भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने केंद्र सरकार से नीट पेपर लीक मामले पर कार्रवाई करने की मांग की थी। अब कांग्रेस हर जिले स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। मंत्री सारंग के इस्तीफे की मांग कर रही है। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक कांग्रेस समय-समय पर धरने प्रदर्शन करती रहेगी।