Corona in Madhya Pradesh : 5716 पॉजिटिव

lockdown4.0 एमपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

Publish: May 21, 2020, 12:22 AM IST

Photo courtesy : jagran
Photo courtesy : jagran

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5716 पहुंच गई है। रीवा में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जहां कल 10 नए मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद मरीजों की संख्या 24 हो गई है। वहीं सतना जिले में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या 9 हो गई है। इंदौर-भोपाल के साथ ही खंडवा और बुराहनपुर में मरीज बढ़ते जा रह हैं। बुरहानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 194 पहुंच गई है, जबकि खंडवा में मरीजों की संख्या 186 है वहीं ग्वालियर के 2, डबरा में 4 तथा भिंड में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभा द्वारा 19 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में अब तक कुल 2565 मरीज हैं, जिसमें से कल 72 नए मामले आए हैं, अब इंदौर में कुल 2637 मरीज हो गए हैं।

भोपाल में मरीजों की संख्या 1030 है, वहीं 16 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 1046 हो गई है। वहीं उज्जैन में 343 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। कल 19 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और अब उज्जैन में मरीजों की संख्या 362 हो गई है, जबलपुर में कुल 182 मरीज है, मंगलवार को 2 नए मरीज सामने आए, अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 हो गई है। मुरैना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 है, जो कि मंगलवार को बढ़कर 38 हो गई। दतिया में कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, हरदा में तीन,शहडोल में तीन, शिवपुरी तीन, डिंडोरी में कल 2 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 4 हो गई है। गुना जिले में अब तक केवल एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ और सिंगरौली जिलों में केवल एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। कल 19 मई को कुल 4233 मरीजों की जांच हुई, जिसमें से 229 मरीज पॉजिटिव पाए। फिलहाल प्रदेश में5,236 पॉजिटिव केस हैं और कोरोना से अब तक मध्प्रदेश में 252 लोगों की मौत हो चुकी है।