Lockdown 4.0 : घर भेजने के नाम पर मजदूरों से ठगी
Crime update : पीपीई किट पहन कर ट्रेन में बैठने का किराया वसूला

राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर अपने राज्य की ओर लौट रहे मज़दूरों से पैसे ठगे जाने का मामला सामने आया है। कोरोना महामारी के इस दौर में जब एक तरफ मज़लूमों की मदद में बहुतेरे संगठन और समाजिक कार्यकर्ता उनकी हर संभव सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं, तो ऐसे समय में दूसरी तरफ कुछ आसामाजिक तत्व भी हैं जो मानवता को शर्मसार करने वाले कार्य कर रहे हैं। पीपीई किट पहन कर एक व्यक्ति हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर लगातार मज़दूरों से पैसे ठग रहा था।
आरोपी राजेश राय पीपई किट पहन कर हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर मज़दूरों व बेसहारों से ट्रेन में बिठाने के नाम पर पैसे ऐंठ रहा था। किसी को उसकी मंशा पर संदेह न हो इसलिए आरोपी पीपीई किट पहन कर पैसे ठगने का काम कर रहा था, जिससे कामगारों व प्रवासियों से पैसे लेने में उनका भरोसा जीतने में कामयाब हो सके। मज़दूरों से ट्रेन पर बिठाने में एवज़ में पैसे ठगने वाले आरोपी का नाम राजेश राय बताया जा रहा है। मजलूमों से पैसे ऐंठने के तुरंत बाद वह फ़रार हो गया। पीड़ित मज़दूरों को जब आरोपी के ऊपर शक हुआ तब उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जल्द ही तलाश कर हिरासत में ले लिया है।
पकड़ा गया आरोपी
जैसे ही पीड़ित मज़दूरों ने पुलिस को आरोपी के इस कृत्य के बारे में सूचित किया, उसके तुरंत बाद ही टीटी नगर थाना प्रभारी, अवधपुरी पुलिस, गोविंदपुरा सीएसपी और हबीबगंज पुलिस की आपसी तालमेल की बदौलत आरोपी को जल्द ही ट्रेस कर पकड़ लिया। आरोपी फिलहाल अभी पुलिस हिरासत में है। उसके खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।