Lockdown 4.0 effect : भोपाल में 1000 से ज्‍यादा पॉजिटिव

कोरोना वायरस : बीते 15 दिनों में आए सबसे ज्‍यादा केस

Publish: May 18, 2020, 01:56 AM IST

Photo courtesy : hindu
Photo courtesy : hindu

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। रविवार सुबह तक मरीजों की संख्या 1014 हो गई है। पिछले करीब 15 दिन से यहां बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। अब तक कोरोना से यहां आधिकारिक तौर पर 35 मौत हो चुकी हैं। हालाँकि अब तक 600 के करीब मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

जहांगीराबाद में संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा

राजधानी भोपाल का जहांगीराबाद इलाका शहर का ही नहीं प्रदेश का  सबसे बड़े हॉटस्पॉट है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक यहां 235 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

कुवैत से आये 18 नागरिक भी निकले पॉजिटिव

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से आये 18 नागरिक भी भोपाल में संक्रमित मिले है। ये हाल में ही स्वदेश लाये गए हैं।

इंदौर में मौतों का आंकड़ा 100 के पार

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हाल भी ख़राब हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2470 हो चुकी है।

लॉक डॉउन पूरी तरीके से फैल : पीसी शर्मा

प्रदेश के बिगड़ते हालातों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लॉक डॉउन पूरी तरीके से फैल रहा है। क्योंकि लॉक डाउन होने के बावजूद भी कोरोनावायरस में इंदौर देश में सातवें नंबर पर है और भोपाल 11 नंबर पर आ गया है। वही पीसी शर्मा ने कहा कि यह सरकार प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने में भी असफल रही है।  पीसी शर्मा ने मांग की  है कि अगर कोई मजदूर पैदल चलता हुआ दिखाई दे, तो फिर क्षेत्र के एसपी पर कार्यवाही की जानी चाहिए।  साथ ही उन्होंने रीवा में मजदूरों पर लाठीचार्ज को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि रीवा के कलेक्टर और एसपी पर कार्यवाही हो।