मुरैना के कैलारस अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का अपहरण, भाजपा नेता जबरन घर ले गए
मुरैना जिले के कैलारस अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बलबीर धाकड़ को भाजपा नेता ब्रजेश बंसल और उसके परिजनों ने रात में जबरन अस्पताल से उठाकर अपने घर ले गए। डॉक्टर के साथ अभद्रता और धमकी दी गई। घटना के विरोध में डॉक्टरों ने FIR दर्ज करने की मांग की है।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस अस्पताल से नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बलबीर धाकड़ के साथ भाजपा नेता और उसके परिजनों द्वारा मारपीट और जबरन उठाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे भाजपा नेता ब्रजेश बंसल जो कैलारस नगर पालिका अध्यक्ष के पति हैं। वो अपने भतीजे सूरज बंसल और पांच अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर से गाली-गलौज की, धमकाया और जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गए।
घटना के बाद से स्वास्थ्यकर्मियों में भारी आक्रोश है। डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से कैलारस थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ अपहरण और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करने की मांग की है। डॉक्टर पूजा धाकड़ घटना के समय मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो भाजपा नेता ने धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा, “तू क्या, तेरा बाप भी जाएगा। यहां विधायक भी होता तो वो भी जाता।” इसके बाद डॉक्टर बलबीर को जबरन गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, दोपहर तीन बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
करीब एक घंटे बाद डॉक्टर को छोड़ा गया लेकिन इस घटना से अस्पताल के स्टाफ में दहशत फैल गई है। महिला डॉक्टर पूजा ने कहा, “अगर पुरुष डॉक्टर के साथ यह स्थिति है तो महिला डॉक्टरों की सुरक्षा कैसे होगी।” डॉ. बलबीर धाकड़ ने भी अपनी पत्नी के आरोपों की पुष्टि करते हुए बताया कि भाजपा नेता रात में अपने परिजन के इलाज के लिए उन्हें जबरन घर ले गए। उन्होंने कहा, “मैंने मना किया तो उन्होंने धमकी दी और कहा कि विधायक भी होता तो उसे भी ले जाते।”
सीएमएचओ डॉ. पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि डॉक्टर के साथ नाइट ड्यूटी के दौरान अभद्रता और जबरन ले जाने की घटना बेहद गंभीर है। सभी डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से थाने में आवेदन देकर एफआईआर की मांग की है। एडिशनल एसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की शिकायत मिली है कि कुछ लोग उन्हें अस्पताल से उठाकर अपने घर ले गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई टॉप लीडर्स के मारे जाने की आशंका




