बिहार चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, दोपहर तीन बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज किया गया है। आखिरी चरण में तीन बजे तक 60% से ज्यादा मतदान हो चुका है। इस बीच मतदान के लिए जागरुकता का एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। गया की 25 वर्षीय सोनी कुमारी ने बच्चे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद एम्बुलेंस से मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान दर्ज किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आखिरी चरण में कई जिलों में उत्साहजनक वोटिंग देखने को मिली है। इस बीच किशनगंज में सबसे अधिक 66.10%, जबकि मधुबनी और नवादा में क्रमशः 55.53% और 53.17% मतदान हुआ। गया, जमुई, और बांका जैसे जिलों में भी मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे और प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत दे रहे।
इसी बीच गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से लोकतंत्र के प्रति असाधारण जागरूकता का दृश्य सामने आया। यहां 25 वर्षीय सोनी कुमारी जिन्होंने बीती रात ही बच्चे को जन्म दिया था और आज सुबह एम्बुलेंस से अपने नवजात बच्चे को लेकर मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। वह बेलागंज के कुरीसराय गांव स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचीं और कहा कि विकास के लिए सरकार चुननी है इसलिए मतदान जरूरी है।
यह भी पढ़ें:बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई टॉप लीडर्स के मारे जाने की आशंका
सोनी ने सोमवार रात करीब 7 बजे बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया था। मंगलवार सुबह उन्होंने मतदान करने की इच्छा व्यक्त की जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी अजीत कुमार और उनकी टीम ने एम्बुलेंस से उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाया। वोट डालने के बाद उन्हें वापस अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय मतदान कर्मियों और ग्रामीणों ने महिला के इस साहस और जागरूकता की सराहना की। मतदान कर्मियों ने कहा कि यह दृश्य लोकतंत्र की सबसे सुंदर तस्वीर है, जहां एक नई मां भी अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटी। बेलागंज में यह प्रेरणादायक घटना अब चर्चा का विषय बन गई है।
यह भी पढ़ें:ISSF वर्ल्ड चैंपियन में सम्राट राणा ने रचा इतिहास, भारत को पिस्टल इवेंट में दिलाया पहला गोल्ड
दूसरे चरण में राज्य के कुल 17 जिलों में मतदान जारी है
किशनगंज - 66.10 %
पूर्णिया - 64.22 %
कटिहार - 63.80 %
जमुई - 63.33 %
बांका - 63.03 %
गया - 62.74 %
कैमूर (भभुआ) - 62.26 %
पश्चिम चम्पारण - 61.99 %
पूर्वी चम्पारण - 61.92 %
शेओहर - 61.85 %
औरंगाबाद - 60.59 %
अररिया - 59.80 %
जहानाबाद - 58.72 %
भागलपुर - 58.37 %
सीतामढ़ी - 58.32 %
अरवल - 58.26 %
सुपौल - 62.06 %
रोहतास - 55.92 %
मधुबनी - 55.53 %
नवादा - 53.17 %
सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी में शांतिपूर्ण मतदान जारी है और आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शाम तक अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट अवश्य करें।
कटनी कलेक्टर का अजीबोगरीब कारनामा, 300 रुपए में तीन गांवों का रास्ता ठेकदार को दियायह भी पढ़ें:




