MP में बड़े पैमाने पर बिक रहा है नकली खाद, छतरपुर में 460 बोरी नकली खाद बरामद

MP DAP Crisis: खाद संकट के बीच मार्केट में बिक रहा नकली खाद, छतरपुर में 460 बोरी नकली खाद बरामद

Updated: Nov 28, 2024, 10:25 AM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश में खाद संकट बरकरार है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर खाद की किल्लत है। स्थिति ये है कि किसानों को एक बोरी खाद के लिए इस ठंड में भी दिन-रात कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है। इसके बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। वहीं खाद की कालाबाजारी और नकली खाद की मार भी अन्नदाताओं को झेलनी पड़ रही है। छतरपुर में प्रशासन ने 460 बोरी नकली खाद पकड़ा है।

मंगलवार देर रात जिला प्रशासन ने नकली खाद पर छापा मार कार्रवाई की है। जिसमें एक ट्रक से 460 बोरी डीएपी खाद (23 मैट्रिक टन) जब्त किया गया है। वहीं आरोपी एक पिकअप से 240 बोरी लेकर फरार भी हो गए। देर रात तहसीलदार और एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने 6 आरोपियों पर नाम दर्ज और अन्य 6 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात 10:00 बजे एक ट्रक UP 81 TC 2304 में अवैध नकली DAP खाद 700 बोरी मुजफ्फरनगर से छतरपुर ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम कालापानी में अवैध बिक्री के लिए लाया गया था। वहीं कार्रवाई होता देख एक पिकअप गाड़ी से कुछ आरोपी 240 बोरी खाद लेकर भाग निकले। नकली खाद की कीमत 32 लाख 27 हजार 712 रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढे़ं: MP: शिवपुरी में बन रही थी नकली DAP खाद, पुलिस ने फैक्ट्री पर का किया भंडाफोड़

एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि देर रात एक सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजफ्फरनगर से कालापानी में एक ट्रक में अवैध खाद बिक्री के लिए लाया गया है। ट्रक को जब्त किया गया और ओरछा थाने में लाया गया ट्रक में 460 बोरी जब्त की गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह नकली खाद है दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 12 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें 6 आरोपी पर नाम दर्ज एवं 6 आरोपियों पर अज्ञात एफआईआर दर्ज की गई है।