अमेरिका में भारतीय नागरिक ने की पत्नि समेत 3 लोगों की हत्या, बच्चों ने अलमारी में छिपकर बचाई जान

अमेरिका में गुरुवार रात घरेलू विवाद में भारतीय मूल के विजय कुमार ने पत्नी मीमू डोगरा और तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी। घर में मौजूद तीन बच्चों ने अलमारी में छिपकर जान बचाई।

Updated: Jan 24, 2026, 02:04 PM IST

जॉर्जिया। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई है। एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, घर में मौजूद तीन बच्चों ने अलमारी में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना लॉरेंसविले शहर के ब्रुक आइवी कोर्ट इलाके में गुरुवार रात करीब ढाई बजे (स्थानीय समय) हुई। पुलिस को 1000 ब्लॉक से कॉल आया जिसमें घर के भीतर गोलीबारी की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर चार लोगों के शव मिले जिनके शरीर पर गोली लगने के स्पष्ट निशान थे।

यह भी पढ़ें:इंदौर में दूषित जल से 27वीं मौत, 82 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। मृतकों में उसकी पत्नी मीमू डोगरा (43) के अलावा तीन रिश्तेदार गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरीश चंदर (38) शामिल हैं। चारों को घर के भीतर ही गोली मारी गई थी। जांच एजेंसियों का कहना है कि आरोपी पर हत्या और बच्चों के साथ क्रूरता जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोलीबारी के वक्त घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही फायरिंग शुरू हुई वैसे ही बच्चे खुद को बचाने के लिए एक अलमारी में छिप गए। इसी दौरान बच्चों में से एक ने हिम्मत दिखाते हुए 911 पर कॉल किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। कॉल मिलने के कुछ ही मिनटों में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बाद में परिवार के एक सदस्य के साथ भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में शादी समारोह में हुआ आत्मघाती विस्फोट, 7 लोगों की मौत और 25 घायल

इस मामले की जांच ग्विनेट काउंटी पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा लगता है। हालांकि, सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अटलांटा स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी किया है। दूतावास ने कहा कि इस दुखद घटना से वे बेहद आहत हैं और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जा रही है। दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर परिवार की मदद की जा रही है।

यह भी पढ़ें:IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत, टी20 फॉर्मेट में भारत की दूसरी सबसे सफल रन चेज

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि भारतीय समुदाय के लिए भी गहरा आघात है। पुलिस ने इलाके को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है। आने वाले दिनों में इस सामूहिक हत्या के पीछे के कारणों को लेकर और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।