शिवराज के कृषि मंत्री ने लगवाई वैक्सीन, किसानों को कोरोना नहीं होने का करते हैं दावा
कृषि मंत्री कमल पटेल आज कोरोना की वैक्सीन लगवाते समय भी दावा कर रहे थे कि गांव के लोगों और किसानों को कोरोना नहीं होता

भोपाल। पूरा विश्व कोरोना महासंकट से उबरने के लिए अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की जद्दोजेहद कर रहा है। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी के एक नेता को लगता है कि गांवों के लोगों और किसानों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि किसानों को कोरोना नहीं होता। ऐसे दावे करते हैं मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल। हालांकि उन्होंने खुद कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इस समय कमल पटेल का वीडियो वायरल हो रहा है। कोरोना टीकाकरण अभियान के पहला चरण समाप्त होने के बाद अब चूंकि बीजेपी के नेता भी टीका लगवा रहे हैं। इसी कड़ी में शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी कोरोना का टीका लगाया है। लेकिन इस दौरान जो बातें उन्होंने कही है, वो न सिर्फ अवैज्ञानिक है बल्कि ताज्जुब भरी हुई है।
ये हमारे एमपी के कृषि मंत्री है @KamalPatelBJP वेक्सीन लगवा रहे हैं मगर दावा भी कर रहे हैं किसान को कोरोना नहीं होता, गाँव में कहाँ का कोरोना ? @ABPNews @Anurag_Dwary @ManojSharmaBpl @ChouhanShivraj pic.twitter.com/fJxGv8F95F
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) March 10, 2021
कमल पटेल वीडियो में खुद को किसान बताते हुए कह रहे हैं, 'हम तो आप लोगों से शुरू से ही मिलते रहे हैं, आप लोगों ने खुद भी देखा है। मेहनत करते हैं, पसीना निकालते हैं। हम तो किसान हैं, किसानों को कोरोना नहीं होता। गांव में कहाँ का कोरोना।' लेकिन कमल पटेल ने यह कहते हुए खुद वैक्सीन लगा लिया। एक पल कमल पटेल ने खुद को किसान बताया और कहा कि किसानों को कोरोना नहीं होता लेकिन उसी पल कमल पटेल ने खुद भी वैक्सीन लगा लिया।