वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,248 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 66 कोरोना मरीज़ो की मौत हो गई है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना की चपेट में अब कई विधायक, मंत्री आ चुके हैं। इस बार शिवराज सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी ख़ुद ट्विट कर दी है।
वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने ट्वीट कर लिखा कि "कल मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को निवास पर आइसोलेट कर लिया है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप सभी भी अपना बेहद ध्यान रखें। अगले एक सप्ताह तक संभव है कि आपसे दुरभाष पर सम्पर्क न हो सके। कृपया सभी घर में रहें-सुरक्षित रहें।"
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12,248 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 66 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण की दर एक दिन में सबसे ज्यादा 22.83% हो गई है। यानी जांच में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिला। एक अप्रैल को संक्रमण की दर सिर्फ 10.4% थी। यही वजह है कि सरकार ने ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु की मौत हो गई। दो दिन पहले भी एक पुजारी की मौत हुई थी। वहीं, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी संक्रमित हो गए हैं। वे दमोह उपचुनाव के प्रचार में शामिल हुए थे। दमोह उपचुनाव प्रचार में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत अब तक भाजपा और कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता संक्रमित हो चुके हैं।