भिंड में लाठी-डंडे लिए युवक को घेरने पहुंचे बदमाश, विधायक ने बंदूक निकालकर खदेड़ा
भिंड के लहार में कुछ बदमाशों ने एक युवक को घेरा, लेकिन मौके पर पहुंचे विधायक अंबरीश शर्मा ने बंदूक निकालकर उन्हें भगा दिया। युवक ने कर्ज के विवाद में खुद पर दबाव और मारपीट के आरोप लगाए हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

भिंड| जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवक पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया, लेकिन मौके पर पहुंचे विधायक अंबरीश शर्मा ने बंदूक निकालकर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया।
घटना लहार निवासी युवराज सिंह राजावत के साथ हुई, जो अपने परिजन के साथ गाड़ी से भिंड जा रहे थे। रावतपुरा सानी मोड़ पर एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और उसमें से लाठी-डंडों से लैस कुछ नकाबपोश युवक निकले। उन्होंने युवराज को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो मारपीट पर उतर आए। घटना के दौरान वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे।
यह भी पढ़ें: राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके, अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी और प्रशासन की मुहिम रंग लाई
उसी समय लहार विधायक अंबरीश शर्मा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने यह सब देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई, बाहर निकले और गाड़ी से बंदूक निकालकर बदमाशों की तरफ आगे बढ़े। विधायक के हाथ में बंदूक देखकर बदमाश पीछे हटे और अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए।
युवराज ने बताया कि उन्होंने शिवम दुबे, सत्यम गोस्वामी, राहुल शर्मा, हर्ष शर्मा और विश्ववेंद्र राजावत से अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच 30 लाख रुपए उधार लेकर शेयर बाजार में निवेश किए थे, और इसके एवज में 42 लाख रुपए चुका भी दिए। फिर भी उक्त लोग उन पर 80 लाख रुपए बकाया होने का दावा कर रहे हैं। युवराज के अनुसार, जनवरी 2025 में आरोपी उन्हें जबरन जयपुर, खाटू श्याम और फिर धौलपुर ले गए और पूरे रास्ते उनके साथ मारपीट करते रहे। इस मामले की शिकायत उन्होंने एसपी ऑफिस में की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और थाने में भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
इस पूरे मामले पर लहार टीआई रविंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर पीड़ित आता है, तो उसे पूरा सहयोग दिया जाएगा। वहीं, विधायक अंबरीश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर कोई किसी को डराता है तो पुलिस की मदद लेनी चाहिए, जरूरत पड़ी तो वे खुद मदद के लिए तैयार हैं।