CM शिवराज की सद्बुद्धि के लिए पूरे मध्य प्रदेश में सुंदरकांड का पाठ करा रही है कांग्रेस

इंदौर-भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस करा रही है सुंदरकांड का पाठ, कांग्रेस बोली- कमलनाथ ने सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर का निर्माण कराया, राम वनगमन पथ के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान कराया, सीएम शिवराज ने महाकाल लोक में घोटाला किया

Updated: Aug 29, 2023, 04:20 PM IST

इंदौर/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक टीवी चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में कहा कि सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर का निर्माण कमलनाथ ने नहीं कराया है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि इस मूर्ती का निर्माण कमलनाथ के जन्म के भी पहले हुआ था। सीएम शिवराज के इस झूठ के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दल कांग्रेस सीएम शिवराज की सद्बुद्धि के लिए पूरे मध्य प्रदेश में सुंदरकांड का पाठ करा रही है।

राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी मुख्यालय में दोपहर 12 बजे सुंदरकांड का पाठ कराया गया और बजरंग बली से सीएम शिवराज को सद्बुद्धि देने की मांग की गई। मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा, 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि। सत्ता जाने से पहले सीएम चौहान की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण के साथ-साथ रामपथ गमन के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया था। खुद कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा के सिमरिया में 101 फीट ऊंची हनुमान की प्रतिमा का निर्माण कराया है। लेकिन महाकाल लोक निर्माण कार्य में घोटाला करने वाले अधर्मी लोग अपने स्वभाव के अनुसार फिर झूठ बोल रहे हैं।'

उधर इंदौर स्थित बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा बजरंगबली के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर सद्बुद्धि हवन किया गया। कांग्रेस ने संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि, '50 फीसदी कमीशन खोरी के आरोपों में घिरी शिवराज सरकार पूरी तरह से बौखला गई है। हर दिन शिवराज सरकार का नया घोटाला सामने आ रहा है। जिससे बौखलाए शिवराज राष्ट्रीय मिडिया पर भी झूठ बोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विषय में स्तरहीन आरोप लगा रहे थे, अब तो उनका झूठ भी बेनकाब हो गया है।' 

चौरसिया ने बताया कि कमलनाथ द्वारा छिन्दवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के निर्माण के लिये भूमिपूजन दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को किया गया और तीन वर्ष में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 24 फ़रवरी 2015 को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी। इस दौरान 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ने कहा की शिवराज सिंह चौहान का यह झूठ केवल कमलनाथ जी और छिन्दवाड़ा की जनता का नहीं बल्कि प्रभु हनुमान से लेकर धार्मिक भावनाओं पर भी कुठाराघात है। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी के चरणों के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर भाजपा की झूठी और अहंकारी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए हवन कर चमत्कारी बाल कल्याण हनुमान जी के समक्ष अर्जी लगाते हुए भाजपा की भ्रष्ट सरकार और सत्ता में बैठे असुर रूपी अतातियो को कर्म दंड देने की गुहार लगाई गई।

बता दें कि इसी तरह प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नज़दीकी हनुमान मंदिर में जाकर प्रभु हनुमान चालीसा का पाठ कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सदबुद्धी देने की मांग की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो भी  सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।