MP  : कॉलेजों की परीक्षा तय करने के लिए स‍मिति गठित

राज्यपाल लाल जी टंडन द्वारा गठित समिति में छह सदस्‍य हैं।

Publish: May 02, 2020, 05:34 AM IST

Photo courtesy : masterfile
Photo courtesy : masterfile

यूनिवर्सिटी का परीक्षा कार्यक्रम तैयार करने तथा एकेडमिक कैलेंडर में सुधार के लिए राज्यपाल लाल जी टंडन ने छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति की संयोजक जिवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला को बनाया है। समिति में 5 कुलपति और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नामांकित प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। समिति 8 मई को प्रतिवेदन देगी।

Click  वायरोलॉजिस्ट की पढ़ाई में बढ़ा युवाओं का रूझान

राज्‍यपाल टंडन ने कहा है कि कोविड-19 के समयय में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं का कार्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए। अकादमिक कैलेंडर को भी वर्तमान परिस्थितियों में बदलपा होगा। इसके लिए समिति विचार कर रिपोर्ट देगी। राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि समिति सभी  विश्वविद्यालयों, आयुर्विज्ञान, प्रोद्यौगिकी, कृषि विश्वविद्यालयों के साथ चर्चा कर परीक्षा कार्यक्रम एवं अकादमिक कैलेंडर तैयार करेगी।

Click कॉलेजों में भर्ती अगस्‍त से, जुलाई में परीक्षाएं

समिति में सदस्य के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो.आर.जे.राव, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलपति प्रो. पीयूष अग्रवाल, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. सुनील कुमार और भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर को शामिल किया गया है।