भोपाल में अर्धनग्न होकर सड़क पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अर्धनग्न होकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे सैंकड़ों युवा, रास्ते में पुलिस ने रोका, गिरफ्तार कर प्रदर्शनकारियों को रातीबड़ थाने ले गई पुलिस

Updated: Mar 14, 2023, 03:18 PM IST

भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार चौतरफा विरोध झेल रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी क्रम में मंगलवार को बेरोजगार युवाओं का हुजूम राजधानी भोपाल की सड़कों पर दिखा। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे युवाओं ने यहां अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल, मध्य प्रदेश में 2018 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति लंबित है। करीब 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे युवाओं का दल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अर्धनग्न होकर मार्च करते हुए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहा था। पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और युवाओं के बीच नोकझोंक होती रही। प्रदर्शनकारी युवक शिक्षा मंत्री मोहन यादव को ज्ञापन देने के मांग पड़ रहे रहे और चौराहे पर ही बैठ गए।

यह भी पढ़ें: एनडीए सरकार में लोकतंत्र और संविधान खतरे में हैं, लोकमत कॉन्क्लेव में केंद्र सरकार पर बरसे दिग्विजय सिंह

भोपाल पुलिस ने इस दौरान बलप्रयोग कर युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर रातीबड़ थाने ले गई है। यह विरोध प्रदर्शन 
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के के बैनर तले किया जा रहा था। NEYU ने एक ट्वीट में लिखा, "हम बेरोजगार युवाओं के पास खोने के लिए कुछ नहीं, लेकिन आपके पास खोने के लिए सत्ता है इस बात को याद रखना, हमको आज हिरासत में ले लो जेल में डाल दो लेकिन कल हम फिर से दोगुना शक्ति से फिर आयेंगे।"

NEYU के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य रंजीत किसानवंशी ने कहा कि सरकार का लोकतंत्र केवल भाषणों में रह गया है। भाजपा लाठी तंत्र के माध्यम से सरकार चला रही है। रंजीत किसानवंशी ने आगे कहा कि, 'सीएम शिवराज एक लाख पदों पर भर्तियां निकालने की कोरी घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन धरातल पर नौकरियां नहीं मिल रही है। नए पदों की बात तो भूल ही जाइए जो अभ्यर्थी परीक्षाएं पास कर चुके हैं उनकी नियुक्ति नहीं हो रहे हैं। नौकरी की मांग करने पर युवाओं को पीटा जा रहा है। पुलिस के माध्यम से सरकार हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।'

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में 39 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। वहीं 2 लाख शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं फिर भी सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है। मध्य प्रदेश में स्थिति ये है कि 2000 से अधिक स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कर रही है तो बिना गुरु के भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा? पीएम-सीएम हमें इसका जवाब दें।'