कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, छतरपुर में भीम आर्मी चीफ ने धीरेंद्र शास्त्री को ललकारा

हमारे लोगों से कमाते हैं और उन्हें ही आंख दिखाते हैं, हमारे लोग वहां जाना बंद कर दें तो धंधा अपने आप बंद हो जाएगा: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पर बरसे चंद्रशेखर

Updated: Mar 18, 2023, 09:26 AM IST

छतरपुर। बुंदेलखंड इलाके में हाल के दिनों में दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं। इस बीच भीम आर्मी ने इलाके में पैंठ जमानी शुरू कर दी है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण शुक्रवार को छतरपुर पहुंचे थे। यहां मेला ग्राउंड परिसर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पाखंडी बताया। साथ ही उन्हें ललकारते हुए कहा कि यदि हमारे लोगों को आंख दिखाओगे तो इलाज कर देंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, 'सदियों तक आप लोगों ने गुलामी की है। अब मालिक बनने का समय है। आप लोग अपने वोट की ताकत को पहचानो और आपस में एकजुट रहो। हमें ऐसे किसी भी धाम में जाने की कोई जरूरत नहीं है, जो हमारे परिवार पर अत्याचार करते हैं। अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, यही बताने मैं छतरपुर आया हूं।' 

भीम आर्मी चीफ ने कथावाचकों और पंडितों पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोग अभी की सरकार के भरोसे बैठे हुए हो, याद रखना निजाम बदलेगा। तुम्हारे एक-एक कारनामे की जांच की जाएगी। छतरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान भीम आर्मी चीफ ने बागेश्वर धाम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारे लोगों से पैसे कमाते हैं और उन्हें ही आंख दिखाते हैं। हमारे लोग वहां जाना बंद कर दें तो उनका धंधा अपने आप बंद हो जाएगा।

चंद्रशेखर ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये हमारा शोषण करते हैं। आजादी के 75 साल बाद भी हमारे पास अपने पक्के मकान नहीं है। मैं मध्य प्रदेश के हर व्यक्ति को पक्का मकान दिलाकर रहूंगा। देश की सरकारी जमीनें हमारी हैं। हर व्यक्ति को खेती करने योग्य जमीन दी जाएगी। मैं हाथ फैलाना नहीं, हाथ रखना सिखाऊंगा। हर जिला मुख्यालय पर हम लोग आंदोलन करेंगे। हम आंदोलन करेंगे कि हर परिवार से किसी एक व्यक्ति को रोजगार मिलना चाहिए।'