कुलपति से मिलना है तो थाने से लें अनुमति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का विचित्र फरमान

BU में चस्पा नोटिस में लिखा है कि कुलपति से अपनी समस्या को लेकर 2 छात्र ही मिल सकते हैं। यदि 2 से अधिक संख्या में मिलना चाहते हैं तो कृपया थाना प्रभारी बागसेवनिया से अनुमति लेकर ही प्रवेश करें।

Updated: Jul 05, 2024, 01:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी प्रबंधन का एक आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बीयू प्रबंधन ने छात्रों के लिए एक आदेश निकाला है, जिसके तहत यदि दो से अधिक छात्रों को एक साथ कुलपति से मिलना है, तो इसके लिए स्थानीय थाने के प्रभारी से अनुमति लेनी पड़ेगी।

ऐसे छात्रों को यदि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के मुद्दे पर कोई अहम चर्चा करना है या किसी अनियमितता के लिए ज्ञापन देना है तो बिना थाना प्रभारी के अनुमति के बगैर कुलपति से छात्र नहीं मिल सकते। बीयू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि यह आदेश 6 महीने पुराना है। छात्रों का कहना है कि जब भी हम लोग कुलपति से एक साथ मिलने जाते हैं, तो हमें बाहर ही रोक दिया जाता है। इसके लिए हम लोगों ने अलग से भी मिलकर उनसे चर्चा की, लेकिन उनका कहना है कि जब तक थाना प्रभारी की अनुमति नहीं होगी, वो छात्रों से एक साथ मुलाकात नहीं करेंगे।

गुरुवार को बीयू में कार्यपरिषद की बैठक थी। इसकी जानकारी लगते ही एनएसयूआई के सदस्यों ने कार्यपरिषद के सदस्यों को मुख्य द्वार पर रोक लिया। साथ ही यूनिवर्सिटी में हो रही अनियमितताओं की शिकायत की। इसी दौरान कुछ छात्रों ने कुलपति के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आदेश में लिखा है, 'विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति से अपनी समस्या को लेकर 2 छात्र ही मिल सकते हैं। यदि दो से अधिक संख्या में मिलना चाहते हैं, तो कृपया थाना प्रभारी बागसेवनिया से अनुमति लेकर ही प्रवेश करें।'