ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े युवकों को मारी टक्कर, युवक बाल बाल बचे

Updated: Jun 01, 2022, 07:10 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में चार दोस्तों का सड़क पर खड़े होकर बात करना मुसीबत का कारण बन गया जिसमें उनकी जान जाते जाते बची।

ग्वालियर के तानसेन नगर में शिव शक्ति मंदिर के पास चार दोस्त बीच सड़क पर स्कूटी पर बैठकर बातें कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और चारों को टक्कर मारते हुए निकल जाती है। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक लड़का स्कूटी से उछलकर काफी दूर गिरता है।

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में स्टेशन की तरफ से आती है और अगले 5 सेकंड में सड़क पर खड़े चार दोस्तों को उड़ाते हुए हजीरा की तरफ चली जाती है।

ग्वालियर पुलिस थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि इस घटना में हर्ष पटेल, वंश भदौरिया, आकाश शखवार और सिद्धार्थ राजावत चारो दोस्त घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने घायल लड़कों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक नशे में कार चला रहा था, घटना के बाद चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार को सड़क के एक तरफ मोड़ दिया लेकिन कुछ सेकंड बाद चालक ने कार घुमाई और मौके से भाग निकला।