चुनाव कर्मियों पर टूटा गर्मी का कहर, उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी में लगे 33 कर्मचारियों की मौत

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के मुताबिक लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के दौरान 33 मतदान कर्मियों की लू के वजह मौत हो गई। इनमें होमगार्ड, सफाई कर्मचारी और अन्य मतदान कर्मी शामिल हैं।

Updated: Jun 02, 2024, 01:08 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू का तांडव जारी है। यहां गर्मी की वजह से कई मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को हुई आखिरी चरण के मतदान ने भी कई लोगों की जान ले ली। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिनवा के मुताबिक, शनिवार को राज्य के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 33 मतदान कर्मियों की गर्मी और लू की वजह मौत हो गई। 

मृतकों में होमगार्ड, सफाई कर्मचारी और अन्य मतदान कर्मी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बलिया लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक मतदाता की भी मौत हो गई। नवदीप रिनवा के मुताबिक मतदान केंद्र पर खड़े मतदाता राम बदन चौहान बेहोश हो गए और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है मृतकों में से अधिकतर लोग चक्कर आने के बाद गिरे। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक इनकी सांसें थम चुकी थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि हीट स्ट्रोक के कारण इनकी मृत्यु हुई है।

CEO रिनवा ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कर्मियों की मौत के बारे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी मृतक कर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सौंपेंगे। नवदीप रिनवा ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के तहत मृतक मतदान कर्मियों के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

बता दें कि सातवें और आखिरी चरण के तहत उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने इस चरण में चुनाव ड्यूटी के लिए 1,08,349 चुनाव कर्मियों को तैनात किया था।