नर्मदापुरम में बकरी चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज
एक युवक को बकरी चोरी के शक में पकड़ बांध कर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है।

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को पेड़ से बांधकर बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स पेड़ से बंधे युवक पर बेल्ट बरसा रहा है। कुछ लोग उसके आस-पास खड़े हैं। एक अन्य शख्स घटना का वीडियो मना रहा है। मौके पर मौजूद लोगों में से ही एक आदमी पीटने वाले को बार-बार रोकने की कोशिश भी कर रहा है।
मामला सिवनी-मालवा के शिवपुर थाना अंतर्गत नाहरकोला खुर्द गांव का है। यहां 21 मई को ग्रामीणों ने बकरी चोरी के शक में युवक को पकड़ा था। ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधा और मारपीट की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। मारपीट का वीडियो अब वायरल हुआ है।
शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि मंगलवार को नाहरकोला के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि चोरी की बकरी लेकर घूमते हुए एक युवक को पकड़ा है। थाने लाकर उससे पूछताछ की। उसने अपना नाम राजकुमार और गाडरापुर, टिमरनी का निवासी बताया था।
जिस ग्रामीण की बकरी राजकुमार ने चुराई थी, उसने पुलिस में शिकायत नहीं की। इसी वजह से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया था। उसने मारपीट किए जाने की कोई बात नहीं कही थी। अब सामने आए वीडियो की जांच कराने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।