जबलपुर में सनकी आशिक ने गला काटकर की नाबालिग की हत्या, कार में दूसरे लड़के के साथ देख भड़का
16 साल की छात्रा किसी और लड़के के साथ कार में थी। आरोपी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने गले में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सनकी आशिक ने नाबालिग की गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा किसी और लड़के के साथ कार में थी। आरोपी को यह बात बर्दाश्त नहीं हुआ। छात्रा और उसका दोस्त जब घूमकर लौटे, आरोपी भी दौड़ लगाते हुए पीछे आ गया और गले में चाकू घोंपकर उसने हत्या कर दी।
और पढ़ें: इंदौर के अनाथ आश्रम में दो बच्चों की हुई मौत, 12 अस्पताल में भर्ती, खून में इंफेक्शन की आशंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सोमवार शाम 6 बजे की है। ओमती इलाके के घंटाघर पर कार रुकी। छात्रा ने उतरने के लिए गेट खोला, ठीक उसी वक्त आरोपी ने उसके गले में चाकू मार दिया। घंटाघर से कुछ ही दूरी पर नया मोहल्ला में छात्रा का घर है। हमले के बाद आरोपी भाग निकला।
छात्रा को घायल हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात मेडिकल कॉलेज लाने से पहले छात्रा ने दम तोड़ दिया। देर रात पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी 21 वर्षीय गुफरान भी छात्रा के ही मोहल्ले का रहने वाला है। कपड़े की दुकान में काम करता है। छात्रा से उसकी दोस्ती एक साल पहले हुई थी। दोनों साथ में घूमा करते थे। इस बीच छात्रा की दोस्ती एक और लड़के से हो गई। नए दोस्त के साथ छात्रा का घूमना-फिरना गुफरान को पसंद नहीं आया।