डबल इंजन की नहीं, बल्कि जनता पर डबल अटैक की सरकार चल रही है, भाजपा पर बरसे कमलनाथ

शिवराज सरकार जनता का शोषण करने की योजनाएं लाती है और केंद्र में बैठी सरकार उस पर मुहर लगाती है। ठेका और कमीशन के इस डबल गेम ने मध्य प्रदेश की जनता को डबल गड़बड़ में फंसा दिया है: कमलनाथ

Updated: Aug 03, 2023, 12:05 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की नहीं, बल्कि जनता पर डबल अटैक की सरकार चल रही है।

पीसीसी चीफ ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश में डबल इंजन की नहीं, बल्कि जनता पर डबल अटैक की सरकार चल रही है। जनता की गाढ़ी कमाई की लूट और अपने कमीशन एजेंटों को छूट, डबल अटैक की रणनीति है। शिवराज सरकार जनता का शोषण करने की योजनाएं लाती है और केंद्र में बैठी सरकार उस पर मुहर लगाती है। ठेका और कमीशन के इस डबल गेम ने मध्य प्रदेश की जनता को डबल गड़बड़ में फंसा दिया है।'

कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता इस झांसे को समझ गई है और डबल ताकत से इस डबल अटैक को नाकाम करने वाली है। इसके पहले कमलनाथ ने कुनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार हो रही मौतों पर भाजपा का घेराव किया था। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मृत्यु को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा था कि जब से प्रधानमंत्री ने चीतों को यहां छोड़ा है, तब से अब तक नौ चीतों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि वह अन्य किसी जगह पर चीतों को नहीं बसाएगी। बेगुनाह वन्य प्राणियों को अपने राजहठ की भेंट चढ़ाना अत्यंत निंदनीय कृत्य है।