मध्यप्रदेश: बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,897 नए केस, संक्रमण दर बढ़ा

पिछले 24 घंटे में 50,942 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण दर 25.3% दर्ज की गई। यानी जांच में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।

Updated: Apr 20, 2021, 09:19 AM IST

Photo courtesy: patrika
Photo courtesy: patrika

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 12,897 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। सरकारी रिकाॅर्ड केे   मुताबिक बीते 24 घंटे में 79 मौतें हुुई है, जबकि श्मशान में कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किए गए शवों का आंकड़ा इससे ज्यादा है। प्रदेश में संक्रमण फैलने का रिकाॅर्ड टूट रहा है। पिछले 24 घंटे में 50,942 सैम्पलों की जांच की गई। जांच में हर चौथा व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। पिछले 24 घंटों में 6836 लोग यानी 50% से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

गौरतलब है कि अभी तक बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना मरीजों की मौतें के आंकड़े ज्यादा आ रहे थे, लेकिन अब छोटे शहरों में कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नीमच व शहडोल में 5-5, रतलाम में 4, सीधी व टीकमगढ़ में 3-3 मौतें हुईं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4713 पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या ज्यादा है, जबकि सरकार इस तथ्य को छुपा रही है। पिछले 13 दिन में जबलपुर, कटनी, शहडोल और भोपाल में ऐसी 56 मौतें हो चुकी हैं। सरकार और अस्पताल प्रशासन इसे ऑक्सीजन की कमी से मौत होना नहीं मान रहा है। ज्ञात हो बीते 24 घंटे में पीपल्स मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन न मिलने की वज़ह से 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।