MP by election : BSP 24 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव
mayawati की घोषणा, मध्यप्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव में हर सीट पर बसपा उतारेगी अपने उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। बसपा ने यह भी साफ कर दिया है कि पार्टी अपने दम पर बिना किसी गठबंधन के अकेले ही चुनाव लड़ेगी। अब तक बीजेपी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने थीं,लेकिन अब बसपा की घोषणा के बाद प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का नज़ारा काफी दिलचस्प होने वाला है। बसपा के इस एलान के बाद कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है।
Click MP news : फिर बोले गुड्डू – सिंधिया परिवार किसी का सगा नहीं
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल के मुताबिक बसपा इस बार पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। इसके लिए ज़मीनी स्तर पर पार्टी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। आने वाले सप्ताह में आवेदन फॉर्म दिए जाएंगे। इसके बाद पैनल सूची बसपा अध्यक्ष मायावती को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा के सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दो विधायकों के निधन और कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के इस्तीफे से रिक्त हुई विधानसभा की कुल 24 सीटों पर अब एक साथ उपचुनाव होंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें जौरा, आगर, ग्वालियर, डबरा, बमोरी, सुरखी, सांची, सांवेर, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, भांडेर, करैरा, पोहरी, अशोक नगर, मुंगावली, अनूपपुर, हाटपिपल्या, बदनावर और सुवासरा शामिल हैं।