MP Assembly By Election: समय पर होंगे उपचुनाव

आयोग की समीक्षा बैठक में MP सहित 56 विधानसभा सीटों तथा एक संसदीय सीट पर उपचुनाव समय पर करवाने का फैसला, समय अभी तय नहीं

Updated: Jul 25, 2020, 04:33 AM IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने फैसला लिया है की मध्य प्रदेश में रिक्त 27 विधानसभा क्षेत्रों सहित देश में अन्य उप चुनाव समय पर होंगे।मगर सम्भावित तिथि के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। 

आयोग की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को MP सहित 56 विधानसभा सीटों तथा एक संसदीय सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला किया गया है। आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने ट्वीट कर बताया कि इन सीटों के उपचुनाव की तारीख उचित समय पर घोषित की जाएगी। अधिकांश सीटों पर सितंबर तक चुनाव कराए जाना है।

आयोग ने उपचुनाव स्थगित होने की खबरों के बाद कहा था कि चुनाव आयोग की शुक्रवार को होने वाली बैठक में उपचुनाव के बारे में विचार किया जाएगा। 22 जुलाई को आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी द्वारा जारी विज्ञप्ति से यह माना गया था की उप चुनाव टाल दिए गए हैं। तब आयोग ने स्पष्ट किया कि आठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव टालने का निर्णय विशेष परिस्थिति में लिया गया था। आयोग ने जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 151 के तहत सभी रिक्त सीटों पर उपचुनाव समय पर कराने का फैसला किया है।