Governor Lalji Tandon का हाल जानने लखनऊ पहुंचे CM शिवराज चौहान

Medanta Lucknow : राज्यपाल लालजी टंडन फेफड़े, किडनी और लिवर में तकलीफ़ की वजह से इलेक्टिव वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं

Publish: Jun 17, 2020, 07:54 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल लालजी टंडन की स्थिति का जायज़ा लेने लखनऊ पहुंचे। राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल लालजी टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों से लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी को इंतजार है कि टंडन जी जल्द वापस आएं और हमारे नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराएं।

महामहिम की हालत गंभीर, मगर नियंत्रण में

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। राज्यपाल लालजी टंडन को फेफड़े, किडनी और लिवर में शिकायत के चलते इलेक्टिव वेंटिलेटरी सपोर्ट पर रखा गया है। सोमवार देर शाम को जारी किए गए लालजी टंडन की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। राज्यपाल के सभी शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

मिलने पहुंचे योगी तो वहीं अखिलेश ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राज्यपाल लालजी टंडन का हाल चाल जानने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि ' प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।' गौरतलब है कि लालजी टंडन लखनऊ से सांसद और भाजपा सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।