Shivraj Singh का viral audio : भोपाल व इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन

MP कमलनाथ सरकार गिराने पर CM शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो के खिलाफ प्रदर्शन

Publish: Jun 13, 2020, 01:11 AM IST

मार्च में मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने के केंद्र से मिले निर्देश का खुलासा करने वाले मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो के वायरल होने के बाद आज भोपाल और इंदौर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर में ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

भोपाल में पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्वG में सोशल डिस्टेंदसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शहर अध्य/क्ष कैलाश मिश्रा, पार्षद योगेंद्र सिंह चौहन, आनंद तारण आदि शामिल हुए। कांग्रेस ने राष्ट्रापति के नाम भेजे ज्ञापन में कहा है कि चुनी हुई सरकारों को अनैतिक तरीकों से गिराने के प्रयासों की अनदेखी की गई तो भविष्यम में चुनाव प्रक्रिया ही मूल्यिहीन हो जाएगी। कांग्रेस ने वायरल हुए ऑडियो व वीडियो की जांच करवा कर दोषी पाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान की सरकार को बर्खास्त  करने की मांग की है।  

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्‍यक्ष विनय बाकलीवाला के नेतृत्‍व में प्रदर्शन करते हुए बयान की जांच की मांग की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के चलते पुलिस और तमाम कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। हल्‍की झड़प के बाद पुलिस ने इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल समेत प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वार इंदौर यात्रा के दौरान दिए गए बयान का ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह कहते सुना जा रहा है कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को भाजपा ने अपने केंद्रीय नेतृत्व के इशारों पर गिराया। इसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस लगातार शिवराज सिंह चौहान के इस वायरल वीडियो पर हमलावर है। इसी कड़ी में आज इंदौर में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की इस जोड़ - तोड़ की राजनीति के खिलाफ सड़क पर उतरे थे।