Bhopal में एक दिन के सबसे ज्‍यादा 78 corona positive

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 250 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच गया है।

Publish: Jun 11, 2020, 03:05 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। भोपाल में आज कोरोना के 78 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। ये अबतक का एक दिन में आए सबसे ज्यादा पॉजिटिव हैं। इन आकंडों के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 250 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं 422 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है।

भोपाल के कोरोना हॉटस्पाट जहांगीराबाद में एक ही इलाके से 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जिंसी, बरखेड़ी समेत दूसरे इलाकों में भी कोविड19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। भोपाल के C21 मॉल में संचालित 108 एम्बुलेंस कॉल सेंटर में आज भी 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं टीटी नगर के प्रियदर्शनी नगर इलाके से 8 संक्रमित मरीज मिले हैं। बाणगंगा से कोराना वायरस के मरीज मिले हैं।