MGNREGA : हकीकत बताने के लिए कांग्रेस नेता ने उठाई तगारी

गड्ढा खोदकर मिट्टी 200 गज दूर चढ़ाई पर डालने के नियम से गरीबों को कम मिल रही है मजदूरी

Publish: Jun 26, 2020, 10:04 PM IST

MP के जावरा विधानसभा क्षेत्र के के नांदलेटा गांव में मजदूरों से मनरेगा के तहत काम जारी है। यहां गड्ढों की खुदाई के बाद मजदूरों से 200 गज दूर मिट्टी डलवाई जा रही है। मजदूर पहले 4 गुना 10 फीट की 3 फीट गहरी खंती खोदते हैं और फिर सिर पर मिट्टी उठा कर 200 गज दूर तक डालने जाते है। मिट्टी डालने की जगह भी चढ़ाई पर है। इस कारण वे दिन भर में आधा काम भी नहीं कर पाते हैं। शाम को जब उनके काम का मूल्‍यांकन होता है तो एक-दो खंती की खुदाई के कारण तय मजदूरी 190 रुपए नहीं मिल पाती है। दिन भर की मेहनत के बाद उन्‍हें कभी 90 रुपए से ज्‍यादा नहीं मिलते हैं।

मजदूरों ने इसके खिलाफ इंजीनियर का घेराव भी किया था पर कोई हल न निकलने के बाद उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष डीपी धाकड़ धाकड़ से संपर्क किया। शिकायत मिलने के बाद धाकड़ मौके पर पहुंचे। यहां जब प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो खुद धाकड़ ने भरी बारिश में सिर पर तगारी उठाई।  उन्‍होंने ऐसा कर बताया कि गड्ढा खोद कर चढ़ाई पर दो सौ गज से अधिक दूरी तक सिर पर मिट्टी ढ़ोने में कितना समय लगता है। इतनी  मेहनत और समय गंवाने के बाद श्रमिक ज्‍‍‍‍‍यादा  काम नहीं कर पाते हैं। कांग्रेस नेता धाकड़ की इस पहल के बाद प्रशासन ने माना कि मजदूरों को उनकी काम से कम मजदूरी मिल रही है। अब उनके काम का दोबारा मूल्‍यांकन किया जाएगा।