CM शिवराज सिंह का इलाज जारी परिवार की रिपोर्ट निगेटिव
Digvijaya Singh: सीएम चौहान ने सोशल डिसटेंस का ध्यान नहीं रखा, मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते

भोपाल। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भारी पड़ा है। वे कोरोना संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। शनिवार को बुखार होने पर उन्होंने जाँच करवाई तो कोरोना संक्रमण पाया गया। चिरायु अस्पताल में उनका इलाज जारी है। अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शिवराज की अन्य जाँच को सामान्य बताया गया है। उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कुणाल व कार्तिकेय के रिपोर्ट निगेटिव आई है। फ़िलहाल वे होम क्वारैंटाइन हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पॉज़िटिव होने की सूचना भी खुद ट्वीट कर दी थी। आज सुबह भी ट्वीट कर अपनी कुशलता की जानकारी दी।
दोस्तों, मैं ठीक हूँ, #CoronaWarriors का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020
शनिवार को CM चौहान ने लिखा था कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड 19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
उन्होंने लिखा है कि कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोविड 19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।
सीएम चिरायु अस्पताल में भर्ती
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजधानी के कोविड अस्पताल चिरायु में भर्ती करवाया गया है। उनके साथ 14 अफ़सरों को भी भर्ती करने की सूचना है। मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासनिक जगत में हड़कम्प है। कई नेताओं ने कोरोना टेस्ट करवाने की तैयारी की है।
आप पर कैसे होती एफआईआर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020
साथ ही उन्होंने लापरवाही पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सीएम चौहान को सोशल डिसटेंस का ध्यान रखना था। मगर आपने यह ध्यान नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते? आगे अपना ख़्याल रखें।