MP : राज्यपाल लालजी टंडन मेदांता में भर्ती

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है।

Publish: Jun 15, 2020, 01:40 AM IST

लखनऊ गए मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को तबियत बिगड़ने पर शनिवार रात लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि उन्हें तेज बुखार था। राजभवन सूत्रों ने इसे रूटीन जांच कहा है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है।

गौरतलब है कि राज्‍यपाल लालजी टंडन बुधवार को भोपाल से छुट्टियां मनाने लखनऊ गए थे। शनिवार रात तबियत बिगड़ने पर उन्‍हें मेदांता अस्‍पताल ले जाया गया। भोपाल राजभवन में पिछले दिनों राज्‍यपाल लालजी टंडन के तकरीबन 10 सहायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनकी 2 बार जांच हुई थी जिसमें वे निगेटिव पाए गए थे। इसी कारण उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता प्रकट की गई।

 

लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने मीडिया को बताया कि टंडन को बुखार आ रहा था जिस वजह से उन्हें अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच कराई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि टंडन का ब्लड टेस्ट समेत अन्य जांच भी कराई गयी है। उन्हें यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) है जिसके कारण उन्हें बुखार है। उन्हें मॉनिटरिंग के लिए आईसीयू में रखा गया है जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आई है। संभव है कि रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।