Indore : सराफा की सड़कें होंगी चौड़ी अवैध ओटले टूटेंगे

इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा सराफा में सड़क चौड़ी करने के साथ सर्विस यूटिलिटी को अंडरग्राउंड करने का काम शुरु हो चुका है।

Publish: Jun 17, 2020, 05:34 AM IST

इंदौर में आज सुबह नगर निगम ने सराफा में अवैध ओटले तोडने का कार्य शुरू किया। नगर निगम यहां स्मार्ट सिटी योजना के तहत छप्पन दुकान की तरह 9 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करने जा रहा है। इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा सराफा में सड़क चौड़ी करने के साथ सर्विस यूटिलिटी को अंडरग्राउंड करने का काम शुरु हो चुका है। इसके लिए नगर निगम ने सराफा में नपती का कार्य पिछले दिनों किया था। नगर निगम सर्विस यूटिलिटी को अंडरग्राउंड करने के लिए सबसे पहले दुकानों के ओटले तोड़ रहा है।

सड़क की चौड़ाई समान करने में जुटा नगर निगम

गौरतलब है कि मास्टर प्लान में बड़ा सराफा में सड़क की चौड़ाई नौ मीटर है। जबकि इंदौर के विजय चाट हाउस से लेकर सराफा पुलिस थाने तक सड़क की चौड़ाइ एक समान नहीं हैं। यहां सड़क की चौड़ाई कहीं 7 मीटर, तो कहीं साढ़े 8 मीटर और 9 से 11 मीटर तक है। इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा सराफा की सड़क अब 9 मीटर चौड़ाई के हिसाब से एक जैसा बनाने का काम शुरू हुआ है। रोड चौड़ीकरण के साथ नगर निगम सर्विस यूटिलिटी को अंडरग्राउंड करने की तैयारी में है। जिसके तहत अंडरग्राउंड एलटी और एचटी की इलेक्ट्रिक लाइन डालने के साथ पानी और ड्रेनेज की पाइप लाइन डाली जाएगी। साथ ही ऑप्टिकल फाइबर केबल भी डाली जाएगी। इसी कड़ी में नगर निगम ने आज से काम का आगाज कर दिया है।