MP में 1 जुलाई से शुरू होगा Kill Corona अभियान

CM Shivraj Singh Chouhan : 1 से 15 जुलाई तक घर घर जाकर corona positive का सर्वेक्षण किया जाएगा

Publish: Jun 25, 2020, 07:20 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में कोरोना की लड़ाई जीतने के लिए 'किल कोरोना' अभियान चलाने का निर्देश दिया है। किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत 1 से 15 जुलाई तक घर घर जाकर सार्थक ऐप की मदद से रोगियों का सर्वेक्षण किया जाएगा।

अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज‍ सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार और उसके नियंत्रण की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना पर अच्छा नियंत्रण किया है। प्रदेश में अब केवल 19 प्रतिशत ही एक्टिव केस बाकी है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के लगभग 12,078 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 521 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 9,215 मरीज़ कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि आज की तारीख में हमारे पास प्रतिदिन 9 हज़ार से ज़्यादा कोरोना टेस्ट करने की क्षमता है।

कानून व्यवस्था पर निगारनी रखें अधिकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था पर पैनी नज़र रखने तथा अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य स्थिति बहाल होने पर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें, सभी आईजी कानून और व्यवस्था की सतत निगरानी रखें।

सभी प्रवासी मज़दूरों को रोज़गार प्रदान किया जाए

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कोरोना की इस संकट घड़ी में सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक संपूर्ण रोड मैप तैयार करने लिए कहा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रत्येक पंचायत में कांग्रेस द्वारा शुरू की गई लाभकारी योजना मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मनरेगा के तहत निर्माण कार्य पर्याप्त संख्या में संचालित करने के लिए कहा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पथ पर विक्रय करने वालों का शत प्रतिशत पंजीयन कराकर उन्हें भी रोजगार का अवसर प्रदान करने की बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें ब्याज मुक्त 10000 रुपए का ऋण  मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की भारत स्वाबलंबन योजना का भाग है। इसमें कस्बा के पथ पर बिक्री करने वाले जो लोग शेष बचेंगे उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार शीघ्र ही 10000 रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना लागू करेगी।

अब 3 घरों का होगा कंटेनमेंट एरिया

Madhya Pradesh Corona Guideline में बदलाव किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि नई गाइड लाइन के अनुसार जिस घर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलेगा, उस घर के एक घर दाएं और एक घर बाएं वाले मकान को मिलाकर कुल 3 घरों को ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाएगा। अब 21 दिन की जगह केवल 5 दिन में कंटेनमेंट फ्री एरिया घोषित किया जाएगा। अगर 5 दिन में संबंधित कोरोना मरीज के मकान के आसपास कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला तो उस इलाके को कंटेनमेंट फ्री कर दिया जाएगा। 21 दिन का कंटेनमेंट रखने पर करीब तीस हजार लोग प्रभावित होते थे। जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और दूसरे वर्करों के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में 3 लाख लोगों को सर्वे के लिए ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।