स्वास्थ्य विभाग को आवंटित 7 करोड़ रुपए गायब, BJP विधायक ने भरे मंच से डिप्टी सीएम से पूछ लिया सवाल
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल 18 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीधी पहुंचे थे। इस दौरान सीधी विधायक रीति पाठक ने ऐसा सवाल पूछा की सन्नाटा छा गया।

सीधी। मध्य प्रदेश बीजेपी में व्याप्त अंतर्कलह एक बार फिर उजागर हो गई है। सीधी से भाजपा विधायक रीति पाठक का एक वीडियो वायरल होते ही भाजपा सरकार घिर गई है। दरअसल, शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान रीति पाठक ने जिला अस्पताल के लिए मंजूर 7 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग में गायब होने का आरोप लगाया।
मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला की ओर मुखातिब होकर रीति पाठक ने पूछा, 'सरकार बनने पर मैंने सीएम से सीधी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए 7 करोड़ रु. मंजूर कराए थे। लेकिन जब से यह पैसा स्वास्थ्य विभाग को आवंटित हुआ है... तब से 7 करोड़ का पता ही नहीं चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आपके (राजेंद्र शुक्ला) स्वास्थ्य विभाग संभालने के बाद से 7 बार पत्र लिख चुकी हूं, लेकिन आपका जवाब मुझे नहीं मिला।'
यह भी पढे़ं: MP: आंगनबाड़ियों में करोड़ों का भ्रष्टाचार, 1348 रुपए प्रति नग की दर से खरीदे गए स्टील के चम्मच
और जब सीधी विधायक रीति पाठक ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने अपनी पीड़ा को जाहिर किया। @VistaarNews pic.twitter.com/8oefoCr439
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) January 20, 2025
बता दें कि सीधी अस्पताल में सीटी स्कैन, आयुर्वेदिक केंद्र और प्राकृतिक चिकित्सा के उद्घाटन समारोह में राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे थे। इसी दौरान रीति पाठक ने उनके विभाग से रुपए गायब होने के आरोप लगाए।हालांकि कार्यक्रम या इसके बाद डिप्टी सीएम ने मामले को लेकर कुछ नहीं कहा।
वहीं इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में उन्हीं के विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है। रीती पाठक का सवाल सरकार के मुंह पर तमाचा है। बहरहाल, मामला गरमाने के बाद सोमवार को रीति भोपाल पहुंच सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलीं।