MP Cabinet Expansion : विजय शाह बयानों से रहे चर्चित

ABVP से राजनीति आरंभ करने वाले विजय शाह पहली बार 1990 में खंडवा जिले के हरसूद से विधायक चुने गए

Publish: Jul 02, 2020, 11:44 PM IST

अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बीजेपी की आदिवासी राजनीति का प्रमुख चेहरा विजय शाह एक बार फिर शिवराज कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं।

भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति आरंभ करने वाले विजय शाह पहली बार 1990 में खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। 2003 में बारहवीं विधानसभा के चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से चौथी बार जीत दर्ज की। कुंवर विजय शाह पहली बार मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मंत्रिमंडल में 28 जून 2004 को शामिल किया गया था। वे 27 अगस्त 2004 में भी बाबूलाल गौर कैबिनेट में मंत्री बनाए गए। 4 दिसंबर 2005 को शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल में भी उन्हें मंत्री के रूप में शामिल किया गया था। 28 अक्टूबर 2009 और फिर दिसंबर 2013 में उन्हें एक बार फिर से शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप सम्मिलित शामिल किया गया। 2019 में विधानसभा चुनाव के पहले वे एमपी के स्‍कूल शिक्षा मंत्री रहे हैं।