आपदा ही अवसर : सुरखी में यूपी आपदा का गेहूं बेचने पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

coronavirus india खाद्य मंत्री मंत्री गोविंद राजपूत भी सवालों के घेरे में

Publish: Jun 05, 2020, 01:15 AM IST

मध्‍य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर संकट बढ़ने की संभावना है। मामला आपदा को अवसर बना कर उनके विधानसभा क्षेत्र सुरखी में उत्तर प्रदेश का गेहूं बेचे जाने का है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश का राशन बेचने आए पांच ट्रकों को सरकारी खरीदी केंद्र पर गेहूं तोलते हुए पकड़ा था और प्रकरण दर्ज किया था। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले पर केंद्र ने भी रिपोर्ट मांग ली है।

कोरोना से हुए लॉकडाउन में जहां देश की बड़ी आबादी भोजन और भूख के संकट से जूझ रही है, वहीं भ्रष्टाचारियों ने आपदा को अवसर में बदलने का रास्ता ढ़ूंढ़ लिया है। यूपी में आपदा राहत का गेहूं मध्य प्रदेश की मंडियों में खुलेआम बेचा गया। यह मामला 17 मई को तब खुला जब मध्य प्रदेश के सागर जिले की मंडियों में उत्तर प्रदेश में कोरोना आपदा वितरण के लिए बंटने वाला गेहूं बेचने के लिए आया लाया गया था। स्थानीय प्रशासन ने इस सिलसिले में 5 ट्रकों को जब्त कर एफआईआर दर्ज की। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा था कि यह सिलसिला स्थानीय मंडियों में पिछले कई दिनों से चल रहा था।

Click  एमपी की मंडी में यूपी आपदा राहत का गेहूं

असल में, मध्य प्रदेश का सागर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे ललितपुर से सटा हुआ है। और यहां पर जो ट्रकें पकड़ी गई हैं, उसमें भी ललितपुर का स्टिकर लगा था। सागर जिले की सीहोरा कृषि मंडी में खरीदी केंद्रों में पांच आयशर ट्रक गेहूं बिकने जा रहा था। जिसमें से दो ट्रक गेहूं खाली होकर ट्रैक्टर ट्राली में भरा जा चुका था और बिकने के लिए इसे मंडी प्रांगण में लाया गया था। सभी ट्रकों पर कोविड-19 रसद आपूर्ति ललितपुर लिखा है। इसके बावजूद यह उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की सीमा में बिना रोक-टोक कैसे आ गए थे? यही सवाल उठा तो अब केंद्र ने जवाब तलब किया है। सूत्र बताते हैं कि बुंदलेखंड में हुए इस घोटाले पर केंद्र सख्‍त है। केंद्र के रूख से क्षेत्र के विधायक गोविंद राजपूत की मुश्किलें बढ़ना तय है। मध्‍य प्रदेश के खाद्य मंत्री भी वही हैं। इसलिए भी उन्‍हें जवाब देना होगा।

Click corruption & coronavirus : मंत्री राजपूत के क्षेत्र में बिका आपदा राहत का गेहूं

इस मामले पर पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में कहा था कि खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में उत्तर प्रदेश का गेहूं बेचा जा रहा है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश का राशन बेचने आए पांच ट्रकों को सरकारी खरीदी केंद्र पर गेहूं तोलते हुए पकड़ा है और प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि हम समवेत ने ही सबसे पहले यह मामला उठाया था। हम समवेत ने अपनी खबर में बताया था कि यूपी में आपदा राहत का गेहूं मध्य प्रदेश की मंडियों में खुलेआम बेचा जा रहा है।