शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है मोहन सरकार, BJP MLA अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है, यह हम नहीं भाजपा सरकार के ही कुछ विधायक साथी खुलकर एवं बहुत सारे विधायक दबी जबान बोल रहे हैं: अरुण यादव

Updated: Oct 10, 2024, 01:49 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य की मोहन यादव सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है। विश्नोई की टिपण्णी से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार माफिया चला रहे हैं।

दरअसल, मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे एएसपी के सामने दंडवत होते दिख रहे हैं। वह अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर ASP के पास पहुंचे थे। वीडियो वायरल होने पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई की भी प्रतिक्रिया आई। विश्नोई ने ट्वीट कर लिखा की प्रदीप जी आपने सही मुद्दा उठाया है, पर क्या करें पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे।

विश्नोई के इस ट्वीट से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लिखा कि मप्र की भाजपा सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है, यह हम नहीं भाजपा सरकार के ही कुछ विधायक साथी खुलकर एवं बहुत सारे विधायक दबी जबान बोल रहे हैं। कांग्रेस लगातार बोल रही है कि मप्र की सरकार माफिया चला रहे हैं एवं हर तरह का माफिया प्रदेश में सक्रिय है। 

बता दें कि "उड़ता मध्यप्रदेश" हैशटैग के साथ पिछले कुछ समय से कांग्रेस लगातार नशे को लेकर सरकार को घेरती आई है। ख़ुद मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुलेआम पुलिस को नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन नशे के कारोबार पर लगाम कसती नहीं दिख रही। हाल ही में भोपाल में एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ाने के बाद इस मुद्दे ने और ज़ोर पकड़ लिया है। इसके बाद एनडीटीवी के स्टिंग में खुलासा हुआ कि भोपाल में सरकार के नाक के नीचे यानी मंत्रालय के पास ड्रग्स की बिक्री हो रही है। पुराने भोपाल में इतवारा पुलिस चौकी के पास ड्रग्स की बिक्री की भी बात सामने आई है।