इंदौर में मनचले ने एक्स गर्लफ्रेंड पर चढ़ाई एक्टिवा, लिव-इन में रहने से इनकार करने पर भड़का

इंदौर के कल्पना नगर में प्रेम प्रसंग विवाद के चलते युवक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा दी। आस-पास के लोगों ने घायल युवती को अस्पताल फौरन अस्पताल पहुंचाया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेंद्र चौरसिया पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Updated: Sep 25, 2025, 06:44 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के कल्पना नगर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार शाम राजेंद्र चौरसिया नामक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा दी। पुलिस ने हीरानगर थाना में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

हीरानगर थाना प्रभारी सुशील पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र ने युवती को रास्ते में रोककर उसके साथ दोबारा लिव-इन में रहने की जिद की। युवती ने मना कर दिया जिससे दोनों के बीच बहस हुई। गुस्से में पहले तो राजेंद्र वहां से चला गया। लेकिन थोड़ी दूरी पर जाकर वह वापस अपनी एक्टिवा स्कूटर से तेज रफ्तार में युवती की ओर बढ़ा।

इस दौरान युवती ने खुद को बचाने के लिए हाथ में पत्थर उठाया लेकिन आरोपी रुका नहीं और युवती को स्कूटर से धक्का मार दिया। धक्का लगने की वजह से पहले तो युवती पास के दीवार से जा टकराई और फिर जमीन पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने युवती को संभाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें:सतना में सीवर चेंबर की सफाई करने उतरे सफाईकर्मी की मौत, 2 की हालत गंभीर

नशे की लत की वजह से युवती ने छोड़ा था
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि राजेंद्र और युवती का पहले अफेयर था और कुछ समय तक वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। राजेंद्र को नशे की लत थी जिसकी वजह से दिन ब दिन उसका व्यवहार हिंसक होता जा रहा था। युवती ने इससे तंग आकर रिश्ता खत्म कर दिया और मुंबई चली गई और नौकरी शुरू कर दी थी।

पिता के निधन के बाद लौटी थी इंदौर
इसी महीने युवती के पिता का निधन हो गया था। जिसके चलते वह इंदौर लौटी थी। युवती के इंदौर में होने की खबर जैसे ही राजेंद्र को मिली वैसे ही उसने युवती के घर के आसपास घूमना शुरू कर दिया। बुधवार को राजेंद्र ने युवती को अकेला देख उसने फिर से साथ रहने की जिद की। मना करने पर गुस्से में आकर उसने जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस 
पुलिस ने घायल युवती के बयान पर एफआईआर दर्ज की है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस देर रात आरोपी की तलाश में उसके घर तक गई लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। जांच में यह भी सामने आया कि राजेंद्र पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वे जल्द ही आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार करेंगे।