मंदसौर में चार बच्‍चों के साथ कुएं में कूदी मां, सभी बच्चों की मौत, ग्रामीणों ने महिला को बचा लिया

पति से झगड़े के बाद महिला चार बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

Updated: Jul 14, 2024, 11:39 AM IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। रविवार सुबह यहां एक महिला चार बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि, ग्रामीणों ने महिला को बचा लिया। 

घटना गरोठ के पीपलखेड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि पति से झगड़े के बाद सुबह करीब 6 बजे महिला ने ये कदम उठाया। गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि पीपलखेड़ा गांव की सुगना बाई को उसका पति रोड सिंग बंजारा प्रताड़ित करता था। काम से लौटकर उससे मारपीट करता था। 

शनिवार रात को भी पति ने सुगना से मारपीट की थी। पति से बचकर महिला रात में चारों बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र चली गई। रात भर यहीं रही। सुबह बच्चों के साथ खेत पर पहुंची और यहां कुएं में छलांग लगा दी। बंटी (9), अनुष्का (7), मुस्कान (4) और कार्तिक (2) की डूबने से मौत हो गई।

बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गरोठ के शासकीय अस्पताल ले जाया गया है।