MP: छिंदवाड़ा में टोल प्लाजा के पास बोलरो वाहन पलटा, 11 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर एनएच पर बोलरो वाहन पलट गई है। हादसे में करीब 10 लोगों के घायल हो गए है। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।

Publish: May 02, 2024, 03:48 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर एनएच पर बोलरो वाहन पलट गई है। हादसे में करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने तत्‍काल पुलिस दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

ये हादसा गुरुवार को हादसा उस वक्त हुआ जब सवारी से भरा वाहन नरसिंहपुर से अमरवाड़ा की ओर लौट रहा था, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाकी घायलों की स्थिति स्थिर है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पंहुचाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।