भोपाल के पास मिसरोद -मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, मौके पर पहुंची रेलवे टीम

मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रैक पर चढ़ने में अब समय लग सकता है।

Updated: Sep 16, 2024, 06:34 PM IST

सोमवार दोपहर 12:45 बजे भोपाल के पास मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच में एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी यह साफ नहीं हो पाया है की डिब्बे पटरी से कैसे उतरे, लेकिन भोपाल से रेलवे टीम मौके पर पहुंच कर काम में जुट गई है। 

रेलवे टीम के मुताबिक स्टेशन के पास 3 ट्रैक होने से यातायात में किसी प्रकार की रुकावट नहीं हो रही है, और रेलवे की टीम पटरी से उतरे डिब्बे को ट्रैक पर लाने में जुटी हुई है। कहा जा रहा है की इस कार्य में लगभग 8 से 10 घंटे लग सकते हैं।

मालगाड़ी मिसरोद स्टेशन को पार करने के बाद मंडीदीप की ओर रवाना हुईं लेकिन बीच में इंजीनियरिंग विभाग के पास गाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी।