छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और जिला बनाने की कवायद, जुन्नारदेव के लिए शासन ने मांगा प्रतिवेदन
पिछले साल ही विधानसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को जिला बनाया जा चुका है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले को तोड़कर एक और नया जिला बनाने की कवायद शुरू हुई है। राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव को जिला बनाने का प्रतिवेदन मांगा है। पिछले साल ही विधानसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को जिला बनाया जा चुका है।
छिंदवाड़ा लोकसभा में शामिल सात विधानसभा क्षेत्र पहले एक ही जिले में आतीं थीं। हालांकि अब पांढुर्णा के बाद यदि जुन्नारदेव जिला बना तो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट तीन जिलों में विभाजित हो जाएगी। छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू ने लोकसभा चुनाव के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को जुन्नारदेव जिला बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव में जुन्नारदेव जिले में शामिल तहसीलों, क्षेत्रफल, कृषि भूमि, राजस्व के स्रोतों सहित तमाम जानकारी दी गई थी।
बंटी साहू अब सांसद बन गए हैं। उनके पत्र पर राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव जिला बनाने संबंधी प्रतिवेदन मांगा है। जुन्नारदेव जिला बनाने का प्रस्ताव पर बंटी साहू ने कहा कि हम लोग लंबे समय से जुन्नारदेव को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। कई बार आंदोलन कर चुके हैं। जिला बनने के कारण यहां प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा तो लोगों की समस्याएं जल्द सुलझेंगी।
बता दें कि जुन्नारदेव नगर सतपुड़ा पर्वतमाला की पहाड़ियों के निकट जंगल में बसा है। उत्तर में पेंच नदी पश्चिम में तवा नदी, कन्हान नदी और टाकिया नदी प्रमुख हैं। टाकिया नदी जुन्नारदेव नगर बीच से बहती हुई कन्हान नदी में मिल जाती हैं। इस क्षेत्र में काली मिट्टी और दोमट किस्म की मिट्टी पाई जाती है, जो खेती के लिए अनुकूल है।